डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के चुनाव लडऩे पर असमंजस बरकरार कांग्रेस से लड़ेगी या निर्दलीय तय नहीं!

Okt 25, 2023

भोपाल । एक महीने तक सुर्खियों में रही डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने इस्तीफा स्वीकार करने के अगले ही दिन विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है। निशा बांगरे गुरुवार या शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल कर सकती है। हालांकि, उनके चुनाव लडऩे पर फिलहाल असमंजस बना हुआ है। क्योंकि यह अभी तय नहीं है कि वे कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतरेंगी या फिर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी।  लेकिन निशा बांगरे का कहना है कि कांग्रेस ने उन्हें आमला (बैतूल) से टिकट देने का वादा किया था।

वैसे कांग्रेस ने अब तक निशा बांगरे को अपना उम्मीदवार बनाने की कोई अधिकृत घोषणा नहीं की है। लेकिन निशा बांगरे के इस्तीफे के बाद से आमला सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार को बदलने कीअटकलें तेज हो गई हैं। कांग्रेस ने आमला सीट पर मनोज मालवे को अपना उममीदवार बनाया है। जबकि भाजपा ने मौजूदा विधायक योगेश पंडागरे को टिकट दिया है। हम बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में मनोज मालवे भाजपा के योगेश पंडागरे से 17 हजार वोटों से हार गए थे। जबकि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राकेश महाले 15 हजार वोट हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे थे।


दोनों स्थिति में कांग्रेस को नुकसान

राजनीतिक विज्ञानियों का कहना है कि आमला विधानसभा सीट पर अब टिकट बदलने और निशा बांगरे के निर्दलीय चुनाव लडऩे, दोनों ही स्थिति में कांग्रेस को बड़ा नुकसान हो सकता है। क्योंकि मनोजमालवे इस सीट पर पिछले पांच साल से तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में टिकट बदलने पर उनके निर्दलीय चुनाव लडऩे की आशंका है और कांग्रेस को नुकसान हो सकता है।



Subscribe to our Newsletter