भारत में 2024 में कंप्यूटिंग क्षमता 20 गुना बढ़ेगी: एनवी‎डिया सीईओ

Okt 25, 2024

- जल्द ही प्रभावशाली एआई समाधानों का निर्यात करेगा  

मुंबई । एनवीडिया के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जेन्सेन हुआंग ने कहा कि विश्व के कंप्यूटर उद्योग के लिए ‘प्रिय’ भारत में 2024 में कंप्यूटिंग क्षमता में 20 गुना वृद्धि होगी और वह जल्द ही प्रभावशाली एआई समाधानों का निर्यात करेगा। एनवीडिया एआई शिखर सम्मेलन 2024 में हुआंग ने भारत में अपने परिवेश तंत्र के विस्तार के लिए एनवीडिया की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने कहा ‎कि भारत विश्व के कंप्यूटर उद्योग के लिए बहुत प्रिय है, आईटी उद्योग के लिए केन्द्रीय स्थान है तथा विश्व की लगभग प्रत्येक कंपनी की आईटी के केन्द्र व मूल में है। सीईओ हुआंग ने कहा ‎कि भारत में एनवीडिया का परिवेश तंत्र बेहद समृद्ध है।

भारत में 2024 तक कंप्यूटिंग क्षमताओं में 20 गुना वृद्धि देखी जाएगी। हुआंग ने कहा कि परंपरागत रूप से सॉफ्टवेयर निर्यात का केंद्र रहा भारत, भविष्य में एआई निर्यात में अग्रणी बनने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा ‎कि भारत ने सॉफ्टवेयर का निर्यात किया है; भविष्य में भारत एआई का निर्यात करेगा। हुआंग ने इस बात जोर दिया कि देश अब सॉफ्टवेयर उत्पादन के लिए एक बैक ऑफिस से एआई विकास तथा वितरण में एक पावरहाऊस बनने की दिशा में बढ़ रहा है। उन्होंने कहा ‎कि भारत ने सॉफ्टवेयर उत्पादन के लिए एक बैक ऑफिस बनने पर ध्यान केंद्रित किया, इसकी अगली पीढ़ी एआई का उत्पादन तथा वितरण करने वाली होगी। यह नाटकीय रूप से अधिक प्रभावशाली होगा।



Subscribe to our Newsletter