कंपनी के एकाउंटेट ने कर्मचारियो की सैलरी परिचितो, रिश्तेदारो के खाते में जमा कर किया साढ़े आठ लाख का गबन
Nov 02, 2023
भोपाल। बागसेवनिया थाना पुलिस ने एक निजी कंपनी के एक ऐसे अकाउटेंट के खिलाफ मामला कायम किया है, जिसने कर्मचारियो की लाखो की सैलरी अपने परिचितो और रिश्तेदारो के एकांउट में जमा करा दी। इसके बाद आरोपी नौकरी छोड़कर भाग गया। पुलिस के अनुसार एमराल्ड पार्क सिटी साकेत नगर में रहने वाले 31 वर्षीय राहुल सिंह ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि वो श्रीजी इन्फास्ट्रक्चर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में एचआर के पद पर नौकरी करते हैं।
कंपनी में मृत्युंजय जैना नामक व्यक्ति अकाउटेंट के पद पर पदस्थ है, और हर महीने कर्मचारियो की सैलरी उनके एकांउट में डालने का काम भी उसी का था। आरोप है कि मृत्युंजय ने 3 सितंबर से 20 सिंतबर 2023 के बीच कंपनी के 13 कर्मचारियों को दी जाने वाली 8 लाख 45 हजार की सैलरी सॉफ्टवेयर में छेड़छाड़ कर अपने परिचितो और रिश्तेदारो के खातो में जमा करा दी।
कंपनी के कर्मचारियों के अकाउंट में सैलरी नहीं पहुंचने पर उन्होनें इसकी शिकायत अधिकारियो से की। कंपनी की और से जॉच कराने पर सामने आया कि आरोपी मृत्युंजय ने साफ्टवेयर से छेड़छाड़ करते हुए कंपनी के कर्मचारियों के अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड को बदलते हुए अपने परिचितो और रिश्तेदारो के अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड डालते रकम उनके खातो में ट्रासफर कर दिये। इसके बाद दोबारा साफ्टवेयर पर पुराने कर्मचारियों का अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड डाल दिया। शिकायत आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी मृत्युंजय के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।