कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतें घटीं

Jul 01, 2024


नई दिल्‍ली । तेल कंपनियों ने सोमवार को व्यवसायिक उपयोग वाले (कमर्शियल) एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 31 रुपये की कटौती की है। इससे इसका उपयोग करने वालों को राहत मिली है। अब 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें कम हो गयी हैं। दिल्ली में अब कमर्शियल सिलेंडर 1676 की जगह 1646 रुपए जबकि कोलकाता में यह सिलेंडर अब 1756 रुपए में मिलेगा।

 पहले इसके दाम 1787 रुपए थे। वहीं मुंबई में सिलेंडर 1629 रुपए से घटकर 1598 रुपये का हो गया है जबकि चेन्नई में सिलेंडर 1809.50 रुपए का मिल रहा है। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के दाम पहल की तरह ही रहेंगे। इसमें कोई कटौती नहीं की गयी है। दिल्ली में यह 803 और मुंबई में 802.50 का मिल रहा है।

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें मार्च में 100 रुपये कम की गयीं थीं। दिल्ली में अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये में मिल रहा है। वहीं जून 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें देश भर में करी 1100 रुपये थी। इसक बाद तेल कंपनियों ने पिछले साल 30 अगस्त 2023 को इसमें 200 रुपये घटाये थे। इसके दाम 900 रुपये तक पहुंच गये थे। वहीं इस साल चुनावों के पहले इनके दाम में एक बार फिर 100 रुपये की कमी की गयी जिससे इसकी कीमतें और कम हुई और 800 तक पहुंच गयीं। 


Subscribe to our Newsletter