
संडे ड्यूटी में कटौती से कोयला कर्मी नाराज
Mar 10, 2025
* बीकेकेएमएस के कार्यकारी अध्यक्ष ने लिखा मानिकपुर उप महाप्रबंधक को पत्र
कोरबा सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया के अधीन संचालित एसईसीएल बिलासपुर की कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत एसईसीएल की मेगा कोयला परियोजना अंतर्गत जिले में संडे ड्यूटी में कटौती से कोयला कर्मी नाराज हैं इस संबंध में भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ, कोरबा-कुसमुंडा (भारतीय मजदूर संघ की औद्योगिक इकाई) के कार्यकारी अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने मानिकपुर क्षेत्र के उप महाप्रबंधक को पत्र लिखा है।
पत्र में कहा गया है कि इस वर्ष की भांति पिछले वर्ष भी मानिकपुर में कोयला उत्पादन लक्ष्य को समय से पूर्व प्राप्त किया गया था। यह मानिकपुर के समस्त कर्मचारी अधिकारी एवं ठेका कर्मी के अथक प्रयास से संभव हुआ, जिससे खुशी का महौल होना चाहिए था, परंतु सन्डे ड्यूटी बंद कर खुशी में खलल दाल दिया गया। इसके चलते दो संडे एवं एक पी.एच.डी. को मानिकपुर के समस्त कर्मचारियों ने एकजुट हो कार्य पर नहीं आ कर अपना विरोध दर्ज किया। मानिकपुर के सभी यूनियनों ने आप से समय मांग कर आप के साथ बैठक कर संडे समस्या का समाधान सर्व सहमति से निकाला गया कि मानिकपुर के समस्त कर्मचारियों को एक समान संडे ड्यूटी पूरे वर्ष मिले।
कार्यकारी अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने प्रबंधन से कहा की कंपनी नियम के अनुसार 6 संडे के बाद एक संडे कटता है, जिसे अब 4 संडे के बाद 5 संडे कटेगा ताकि साल के आख़री महीने में सारे सभी कर्मचारियों को एक समान संडे ड्यूटी मिलेगी, यह सहमति आप और यूनियन के बीच तय कर चल रहे आंदोलन को समाप्त किया गया था। निर्णय के अनुसार पूरे वर्ष 6 संडे के बाद एक संडे कटने के जगह चौथे संडे के बाद पांचवा संडे कटने लगा और पूरे 11 महीने कटा है। इस प्रकार आपके द्वारा दुबारा संडे ड्यूटी में कटौती करना कर्मचारियों एवं यूनियनों के साथ धोखा देने जैसा है।
कार्यकारी अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने प्रबंधन से अनुरोध किया है कि पूर्व निर्णय कि गरिमा को बचाते हुए पिछले सप्ताह एवं इस सप्ताह में जिन कर्मचारियों का नियम विरुद्ध संडे कटौती की गई है। बचे सप्ताह में उसकी भरपाई की जाए, अन्यथा मानिकपुर के समस्त कर्मचारी एवं यूनियन आंदोलन की राह अपना सकते है, इसकी जवाब देही कंपनी की होगी।