
कोच द्रविड़ पैर में प्लास्टर के बाद भी राजस्थान रॉयल्स की तैयारियों को देखने पहुंचे
Mar 13, 2025
जयपुर । राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ चोटिल होने के बाद भी 22 मार्च से शुरु हो रहे आईपीएल को देखते हुए टीम के अभ्यास शिविर में पहुंचे। द्रविड को एक सप्ताह पहले ही बेंगलुरु में एक क्लब मैच के दौरान बाएं पैर में चोट लग गई थी। रॉयल्स ने एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की है। इसमें द्रविड़ अपने बाएं पैर में प्लास्टर पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। इसमें उसने लिखा, मुख्य कोच द्रविड़, जिन्हें बेंगलुरु में क्रिकेट खेलते समय चोट लगी थी, अब ठीक हो रहे हैं और आज जयपुर में हमारे साथ जुडें।
द्रविड साल 2011 से 2015 तक फ्रेंचाइजी के साथ पांच सत्र तक रहे हैं। उन्होंने 2014 में रॉयल्स के साथ अपने कोचिंग करियर की शुरुआत की थी। उस समय वह टीम के मेंटर थे। द्रविड़ ने 22 फरवरी को नासूर मेमोरियल शील्ड में केएससीए ग्रुप I, डिवीजन III लीग मैच में अपने छोटे बेटे अन्वय के साथ खेलना था।
द्रविड़ और उनके बेटे अन्वय यंग लायंस क्लब के खिलाफ 50 ओवर के मैच में विजया क्रिकेट क्लब (मालूर) की ओर से उतरे। द्रविड ने नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए आठ गेंदों पर 10 रन बनाए, इस दौरान पिता-पुत्र की जोड़ी ने पांचवें विकेट के लिए 17 रनों की साझेदारी की। द्रविड़ ने टूर्नामेंट का अपना दूसरा मैच जयनगर क्रिकेटर्स के खिलाफ सेमीफाइनल में खेला। जब विजया क्रिकेट क्लब सातवें ओवर में तीन विकेट पर 12 रन ही बना पाया था। तब राहुल अपने बेटे अन्वय के साथ क्रीज पर उतरे। उन्हे दो गेंद खेलने के बाद पैर में दर्द उठा पर वह खेलते रहे। था, उन्होंने चौथे विकेट के लिए अन्वय के साथ 66 गेंदों में 43 रन बनाये। वह तब तक खेलते रहे जब तक कि उन्हें मैदान से बाहर जाने को नहीं कहा गया। द्रविड़ जयपुर आने से पहले राजस्थान रॉयल्स के हालिया प्री-सीजन कैंप के लिए गुवाहाटी में थे। वह रॉयल्स के 23 मार्च को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में भी रहेंगे।