सीएम उमर ने मेहराज उमर को बताया छोटा भाई और....

Mar 05, 2025

विधानसभा में आप विधायक और एनसी मेम्बर्स में हुई नोकझोंक 

जम्मू,। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में डोडा से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक मेहराज मलिक और नेशनल कांफ्रेंस के विधायकों के बीच तीखी बहस देखने को मिली है। मामला तब बढ़ा जब विधायक मेहराज मलिक ने अपनी बैठने की सीट बदलने को लेकर नाराजगी जताई।

विधानसभा में इस विवाद के बीच मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सदन में कहा, कि मेहराज मलिक मेरे छोटे भाई जैसे हैं और मेरे दिल के बहुत करीब हैं। अगर मेरा बस चलता तो मैं उन्हें अपने पास बिठाता, लेकिन यह अधिकार स्पीकर के पास होता है। 

गौरतलब है कि विधानसभा सत्र की शुरुआत में मेहराज मलिक को एनसी के विधायकों के पास बैठने की जगह दी गई थी, लेकिन कुछ दिनों बाद उनकी सीट बदलकर बीजेपी विधायकों के पास कर दी गई। इस बदलाव से मलिक नाराज हो गए और उन्होंने सदन में अपनी आपत्ति दर्ज कराई। 

बिजली संकट पर सवाल 

इस दौरान बीजेपी विधायक शक्ति राज परिहार ने बिजली संकट को लेकर सरकार से सवाल किया। जब उमर अब्दुल्ला जवाब दे रहे थे, तभी मेहराज मलिक ने बीच में बोलते हुए अपने क्षेत्र डोडा की बिजली समस्या का मुद्दा उठा दिया। उन्होंने कहा, हमारे इलाके में बिजली तो दूर, बिजली के खंभे और तार तक नहीं हैं। रमजान में भी लोगों को सहरी और इफ्तार के समय बिजली नहीं मिलती। मेहराज मलिक के बार-बार बीच में बोलने पर एनसी के विधायक आक्रामक हो गए और उन्हें चुप रहने को कहा। इस पर आप विधायक मलिक भी भड़क गए, जिससे सदन में तीखी बहस छिड़ गई। मामला इतना बढ़ा कि स्पीकर को हस्तक्षेप करना पड़ा और उन्होंने कहा कि अगर शांति नहीं रखी गई तो मेहराज मलिक को सदन से बाहर किया जा सकता है। 


Subscribe to our Newsletter