दिल्ली की सड़कों के निरीक्षण के लिए ग्राउंड पर आईं सीएम आतिशी और कैबिनेट मंत्री

Okt 01, 2024

नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव की अधिसूचना में अब 90 दिन से भी कम का समय शेष बचा है। इससे पहले सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी के नेता अपने काम की फेहरिस्त लेकर लोगों के बीच आए हैं और ताबड़तोड़ एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि  आंख खुलने के बाद जब लोग अपने-अपने घरों से निकले तो दिल्ली सरकार की पूरी कैबिनेट और विधायक सड़कों का निरीक्षण करती नजर आई हुई थी। दिल्ली की सड़कों को सुधारने के लिए युद्ध स्तर पर एक्शन लिया जा रहा है। मुख्यमंत्री आतिशी के नेतृत्व में हुई कैबिनेट मीटिंग के बाद हो रहे ताबड़तोड़ निरीक्षण से उनके विरोधी दल हतप्रभ हैं।

अब बीजेपी ने आतिशी सरकार की सड़क निरीक्षण कार्रवाई को चुनावी शिगूफा करार दिया है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा, दस साल सड़कों को बर्बाद करने वाले, कोई रखरखाव ना करने वाले चुनाव अधिसूचना से लगभग 10 हफ्ते पहले जाग कर सड़कें गढ्ढा मुक्त करने के दावे कर रहे हैं। बीजेपी ने कहा है कि दिल्ली की सड़कों को बर्बाद करने में दिल्ली जल बोर्ड और लोक निर्माण विभाग के सीवर एवं नालों की सफाई ना करने का भ्रष्टाचार भी दोषी है। इस कारण दिल्ली की सड़कों पर हर साल भारी जलजमाव होता रहा है और सड़कें ना सिर्फ खराब हुईं बल्कि खोखली होकर दिल्ली भर में धंसी भी।  बीजेपी नेता ने कहा कि दिल्ली की सड़कें बिहार में लालू यादव के जमाने की सड़कों की याद दिला रही हैं। सचदेवा ने कहा है कि अब आतिशी और उनके मंत्री जितनी मर्जी इंस्पेक्शन कर लें, थोड़ी बहुत सड़कों की लीपा-पोती कर लें, लेकिन दिल्ली की जनता अब उन्हें माफ नहीं करेगी और आतिशी सरकार को सजा देगी।


Subscribe to our Newsletter