चिन्मय दास के वकील की हालत गंभीर, आईसीयू में लड़ रहे जिंदगी की जंग

ढाका,। बांग्लादेश में गिरफ्तार हिंदू पुजारी चिन्मय दास प्रभु के वकील रमन रॉय पर भी कट्टरपंथियों ने जानलेवा हमला किया है। लोगों ने उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ की और उन्हीं बुरी तरह पीटा। राधारमण दास ने यह भी कहा कि रमन रॉय आईसीयू में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं और उनकी हालत गंभीर है। उन्होंने कहा कि रमन रॉय की गलती बस इतनी थी कि वह कोर्ट में चिन्मय दास का बचाव कर रहे हैं। उन्होंने वकील की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। ये दावा है इस्कॉन कोलकाता के प्रवक्ता राधारमण दास का।

दास ने कहा कि हमले में रमन रॉय बुरी तरह घायल हुए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, कृपया रमन रॉय के लिए प्रार्थना करें। उनकी गलती बस यही थी कि वह चिन्मय दास का केस लड़ रहे थे। उनपर जानलेवा हमला हुआ है और वह आईसीयू में हैं। हालांकि इस तरह के दावे की अभी तक अधिकृत तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।  बांग्लादेश में फैली इस अराजकता की आलोचना पूरी दुनिया में हो रही है। इस्कॉन और हिंदुओं ने कई देशों में बांग्लादेश की सरकार के विरोध में प्रदर्शन किए। कनाडा में भी हिंदुओं ने रैली निकाली। वहीं बांग्लादेश के रवैये पर भारत भी कड़ा संदेश दे चुका है। भारत ने चिन्मय दास की गिरफ्तारी का विरोध किया है और बांग्लादेश सरकार को हिंदुओं की सुरक्षा करने का संदेश दिया है। बता दें कि बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार में कट्टरपंथियों के हौसले बुलंद हैं और वे लगातार हिंदू और अन्य अल्पसंख्यकों को निशाना बना रहे हैं। मंदिरों में तोड़फोड़ की घटनाएं आम हो गई हैं। वहीं बांग्लादेश की सरकार और कोर्ट भी कट्टरपंथियों के समर्थन में खड़ी है। इस्कॉन से जुड़े पुजारी चिन्मय दास पर राजद्रोह का आरोप लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद उनसे जेल में मिलने पहुंचे साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।


Subscribe to our Newsletter