
बच्चों से स्कूल बैग में करवाई जा रही शराब की तस्करी
May 14, 2025
नई दिल्ली। हरियाणा से दिल्ली में अवैध शराब की तस्करी का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा। तस्करों ने अब नया पैंतरा अपनाते हुए मासूम स्कूली बच्चों को अपने जाल में फंसाना शुरू कर दिया है। पुलिस की सख्ती के बावजूद ये तस्कर बच्चों के कंधों पर शराब की बोतलें लादकर दिल्ली की सीमाओं में प्रवेश करवा रहे हैं। यह मामला शनिवार को नांगलोई थाना पुलिस द्वारा पकड़े गए दो बच्चों से पूछताछ के बाद सामने आया है। दरअसल हरियाणा से दिल्ली के बाहरी इलाकों में अवैध शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए बाहरी जिला पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसमें शराब तो पकड़ी ही जा रही है, साथ में शराब तस्करी में इस्तेमाल वाहन भी जब्त किए जा रहे हैं। ऐसे में अब तस्करों ने बच्चों को ढाल बनाकर अपने कारोबार को नया रूप दे दिया है। सूत्रों के अनुसार, तस्कर स्कूली बच्चों को लालच देकर शराब तस्करी के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।
ये बच्चे स्कूल जाने के बजाय अपने बैग में किताबों की जगह अवैध शराब के क्वार्टर भरकर दिल्ली पहुंचा रहे हैं। एक बच्चे के बैग में 40 से 50 क्वार्टर शराब भरी जाती है, जिसके लिए उन्हें प्रति चक्कर 200 रुपये से लेकर मासिक भुगतान तक दिया जाता है। ऐसे ही एक मामले में शनिवार को नांगलोई थाना पुलिस ने स्कूल बैग में भरी शराब की बोतलों के साथ पकड़ा। एक की उम्र 13 वर्ष व दूसरे की 15 वर्ष है। यह देर रात को नांगलोई थाना इलाके की सुखी नहर के पास पुलिस ने पकड़े थे। वह रात के अंधेरे में निहाल विहार जा रहे थे। एक के बैग से 50 व दूसरे के बैग से 46 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुई थी।