
मुख्यमंत्री फडणवीस का उपमुख्यमंत्री शिंदे को झटका, 1310 बस किराये की प्रक्रिया निरस्त
Jan 23, 2025
मुंबई, । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 1,310 एसटी बसों को किराये पर लेने की निविदा प्रक्रिया रद्द करके उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को झटका दिया है। बता दें कि राज्य में 2,000 करोड़ रुपये के एसटी घोटाले के आरोपों के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 1,310 बसों को किराये पर लेने की निविदा प्रक्रिया रद्द कर दी है। बसों को पट्टे पर देने का निर्णय तब लिया गया था जब एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री थे। कई सवाल उठने के बाद तथा निगम को 2000 करोड़ रुपये का नुकसान होने की संभावना को देखते हुए आख़िरकार मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस फैसले को रद्द कर दिया। इसलिए कहा जा रहा है कि फडणवीस ने शिंदे को बड़ा झटका दिया है। मालूम हो कि शिवसेना (ठाकरे) के सांसद संजय राउत ने सीधे तौर पर मांग की थी कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और एसटी महामंडल के अध्यक्ष भरत गोगावले के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। उधर मंत्री भरत गोगावले ने एसटी में घोटाला होने के दावे को खारिज किया है।