शेवरॉन भारत में एक अरब डॉलर का नया इंजीनियरिंग केंद्र स्थापित करेगा

Feb 13, 2025

नई दिल्ली । ऊर्जा क्षेत्र की एक प्रमुख कंपनी शेवरॉन ने भारत में एक अरब डॉलर का इंजीनियरिंग और नवोन्मेष केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है। यह केंद्र दुनिया में शेवरॉन का दूसरा सबसे बड़ा केंद्र होगा और उनके वैश्विक परियोजनाओं को समर्थन के लिए भारतीय इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी प्रतिभा का उपयोग करेगा। शेवरॉन के एक प्रमुख अ‎धिकारी ने बताया कि बेंगलुरु में शेवरॉन इंजीनियरिंग एंड इनोवेशन एक्सीलेंस सेंटर (ईएनजीआईएनई) तेल और गैस उत्पादन से लेकर कार्बन भंडारण तक के क्षेत्र में काम करेगा।

इस केंद्र का मुख्य लक्ष्य नवाचारिक प्रक्रियाओं को विकसित करना और ऊर्जा आपूर्ति के सुरक्षित और विश्वसनीयता बनाना है। इस केंद्र में 2025 तक 600 कर्मचारियों को नियुक्त किया जाएगा। शेवरॉन ईएनजीआईएनई की विस्तार की योजना द्वारा एक विविध और समावेशी कार्यबल तैयार किया जा रहा है जो आज की ऊर्जा मांगों को पूरा करेगा और कम कार्बन युक्त भविष्य का निर्माण करेगा। इस प्रमुख परियोजना द्वारा भारत को ऊर्जा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका मिलेगी और देश की ऊर्जा स्वायत्तता में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।


Subscribe to our Newsletter