यूजी काउंसलिंग-2024 के सेकंड राउंड में बदलाव
Sep 20, 2024
22 तक होगी स्टेट कोटे की सीट के लिए च्वॉइस फिलिंग
भोपाल। चिकित्सा शिक्षा संचालनालय (डीएमई) ने एमपी स्टेट कंबाइंड नीट यूजी काउंसलिंग-2024 के सेकंड राउंड में बदलाव किया है। दरअसल एमसीसी ने भी सेकंड राउंड में बदलाव किया था, जिसके कारण रजिस्ट्रेशन अंतिम तारीख दो दिन के लिए बढ़ाई गई थी। एमसीसी द्वारा आज सेकंड राउंड का सीट अलॉटमेंट किया जाएगा। इसे देखते हुए डीएमई ने मप्र के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों डेंटल कॉलेजों की स्टेट कोटे की सीट के लिए काउंसलिंग में बदलाव करने का निर्णय है। अब एमबीबीएस और बीडीएस में एडमिशन के लिए आयोजित सेकंड राउंड में रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स 22 सितंबर को रात 11.59 बजे तक च्वाइस फिलिंग ओर च्वॉइस लॉक कर सकते हैं। डीएमई ने कहा है कि च्वॉइस फिलिंग के बाद स्टूडेंट च्वॉइस को लॉक आवश्यक रूप से करें। यदि वे च्वॉइस लॉक नहीं करेंगे तो उनके द्वारा दर्ज च्वॉइस पर विचार नहीं किया जाएगा।
25 को होगा सीट अलॉटमेंट
स्टेट कोटे की सीट पर प्रवेश के लिए सेकंड राउंड में च्वाइस फिलिंग 13 सितंबर से जारी है। 25 सितंबर को सीट अलॉटमेंट किया जाएगा। सीट अलॉटमेंट के आधार पर 27 सितंबर से चार अक्टूबर को शाम छह बजे तक संबंधित कॉलेज में रिपोर्टिंग करनी होगी। इस दौरान व्यक्तिगत रूप से उपस्थिति होकर दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा। इसी दौरान विद्यार्थी अपग्रेडेशन का विकल्प भी दे सकते हैं। विद्यार्थी कालेज लेवल पर जाकर अपना प्रवेश निरस्त भी करा सकते हैं।