‘आश्रम 3’ को लेकर चर्चा में चंदन

Mar 08, 2025

चंदन रॉय सान्याल वेब सीरीज आश्रम के तीसरे सीजन में एक बार फिर भोपा स्वामी के किरदार से सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनके दमदार अभिनय और किरदार की गहराई को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फैंस की तारीफों से उत्साहित चंदन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, रोम एक दिन में नहीं बना था! अभिनय एक व्यवस्थित अनुशासन है, वर्षों का अभ्यास।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बेहतरीन अभिनय के लिए समर्पण और वर्षों की मेहनत जरूरी होती है। चंदन ने अपने किरदार भोपा स्वामी से गहरे जुड़ाव को स्वीकार किया और अपनी तैयारी और बॉबी देओल के साथ की गई मेहनत को इस सफलता का श्रेय दिया। उन्होंने लिखा, हमने पूरी तरह से तैयारी की और तभी आप सभी हमारे काम का आनंद ले सकते हैं। जपनाम हमारे बॉस। चंदन की इस पोस्ट पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और उनकी परफॉर्मेंस की जमकर सराहना कर रहे हैं।


Subscribe to our Newsletter