जबलपुर, सागर, रीवा संभाग में बारिश के आसार

Jan 02, 2024

प्रदेश के कई जिलों में छाया रहा घना कोहरा 

 भोपाल । दो से चार जनवरी को प्रदेश के पूर्वी हिस्से जबलपुर, सागर, रीवा संभाग में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। प्रदेश के कई जिलों में जहां कोहरा छाया रहा, वहीं भोपाल-इंदौर में बादलों की दस्तक बनी रही। ग्वालियर, रीवा और सागर संभाग में दिन के तापमान में गिरावट बनी हुई है, जबकि खजुराहो और टीकमगढ़ तीव्र शीतल वाला दिन रहेगा। विभाग ने जनवरी के पहले सप्ताह में कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान खजुराहो में नौ डिग्री सेल्सियस, सीधी में 9.2, रीवा में 9.4, दतिया में 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा छतरपुर जिले के नौगांव में 10 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को छतरपुर, ग्वालियर और राजगढ़ में शीतल दिन रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश में वर्षा का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक एक दिन बाद रीवा और शहडोल में वर्षा हो सकती है।इसके अलावा दो से चार जनवरी के बीच कहीं-कहीं घने कोहरे और बूंदाबांदी की भी संभावना है। ऐसी ही स्थिति भोपाल, सागर, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन और रीवा संभाग के जिलों में रहेगी। इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर और शहडोल में बूंदाबांदी हो सकती है। 


Subscribe to our Newsletter