श्रीमद रामायण का हिस्सा बनने के प्रस्ताव को अस्वीकारा चाहत ने

Jan 24, 2024

अभिनेत्री चाहत खन्ना ने भव्य पौराणिक शो श्रीमद रामायण का हिस्सा बनने के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है। चाहत ने कहा, सबसे पहले रामायण जैसे विशाल पौराणिक शो में भूमिका के लिए विचार किया जाना सम्मान की बात है। हालांकि, मुझे इसे अस्वीकार करना पड़ा, और मैं इससे खुश नहीं थी। उन्होंने कहा कि उन्हें एक अप्सरा का किरदार निभाने की पेशकश की गई थी और वह इसे निभाना नहीं चाहती थीं इसलिए उन्होंने विनम्रता से इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया।

मुझे जो किरदार ऑफर किया गया वह एक अप्सरा का था, जिसे मैं निभाना नहीं चाहती थी। अगर यह सीता की प्रमुख भूमिका होती तो मैं प्रस्ताव स्वीकार कर लेती। क्या इसका मतलब यह है कि वह अपने करियर के इस पड़ाव पर नकारात्मक भूमिकाएं निभाने से परहेज कर रही हैं? चाहत ने कहा, मुझे ज्यादातर ग्रे भूमिकाओं के प्रस्ताव मिलते हैं। उन्होंने कहा, मैं एक खूबसूरत परिपक्व प्रेम कहानी का हिस्सा बनना पसंद करूंगी। 



Subscribe to our Newsletter