
सीमेंट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, सेवा कार्यों पर हुई चर्चा
Mar 25, 2025
रायपुर। छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अंजय शुक्ला और अन्य पदाधिकारियों ने आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की। मुख्यमंत्री निवास में हुई इस सौजन्य भेंट के दौरान एसोसिएशन ने अपने सेवा कार्यों और आगामी योजनाओं की जानकारी दी। मुख्यमंत्री साय ने कुनकुरी सदन में एसोसिएशन द्वारा संचालित एंबुलेंस सेवा की सराहना की और कहा कि यह सुविधा जशपुर से रायपुर आने वाले जरूरतमंद मरीजों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो रही है। उन्होंने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में ऐसे योगदान को प्रेरणादायक बताया। एसोसिएशन के अध्यक्ष अंजय शुक्ला ने जानकारी दी कि पिछली गर्मियों में ट्रांसपोर्ट यार्ड में शीतल पेयजल और गर्मी से राहत देने वाली सुविधाएं प्रदान की गई थीं, जिसे इस वर्ष भी जारी रखा जाएगा।
इसके अलावा, एसोसिएशन द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई गई है, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों के विवाह का संपूर्ण दायित्व उठाया जाएगा। मुख्यमंत्री साय ने अंजय शुक्ला और उनकी टीम के सामाजिक उत्तरदायित्व की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार ट्रांसपोर्ट सेक्टर की आवश्यकताओं को समझते हुए यह सुनिश्चित करेगी कि ट्रांसपोर्टरों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।