सेलिब्रिटी को कोसना अब ट्रेंड बन चुका है: पलक तिवारी

May 22, 2025

मुंबई । अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी प्रोफेशनल फ्रंट के साथ-साथ वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। खासकर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ उनके डेटिंग रूमर्स को लेकर आए दिन चर्चाएं होती रहती हैं। दोनों को कई बार साथ देखा गया है, जिससे इन खबरों को और हवा मिलती है। हाल ही में एक पाकिस्तानी फिल्म क्रिटिक तमूर इकबाल ने इब्राहिम की डेब्यू फिल्म नादानियां का मजाक उड़ाते हुए न केवल उनके अभिनय की आलोचना की, बल्कि उनकी नाक को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस पर अब पलक तिवारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। 

पलक तिवारी हाल ही में एक पॉडकास्ट में शामिल हुईं, जहां उन्होंने अपने करियर, निजी जीवन और ट्रोलिंग पर बेबाकी से बात की। पाकिस्तानी क्रिटिक के बयान को लेकर पलक ने कड़ी नाराजगी जताई और सेलिब्रिटीज़ को निशाना बनाए जाने की प्रवृत्ति पर खुलकर बोलीं। पलक ने कहा, “अगर कोई चीज किसी फेमस सेलिब्रिटी से ज्यादा बिकती है, तो वह है उसे कोसना। आज के समय में यह एक चलन बन चुका है कि पब्लिक फिगर्स को नफरत दी जाए। यह बहुत ही शर्मनाक है। ट्रोलिंग हमेशा से रही है, लेकिन अब यह एक खतरनाक स्तर पर पहुंच चुकी है।” पलक ने ट्रोल्स के दोहरे रवैये पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “सबसे पहले लोग किसी के लुक्स पर कमेंट करते हैं, फिर जब वही इंसान खुद को बेहतर बनाने के लिए कोई ट्रीटमेंट लेता है या कुछ बदलाव करता है, तो वही लोग कहते हैं कि ‘आप ऐसा क्यों कर रहे हो? आप गलत उदाहरण पेश कर रहे हो।’

 पहले किसी को उसके रंग-रूप के लिए शर्मिंदा करना और फिर जब वह खुद में सुधार लाने की कोशिश करता है तो उसे नफरत का शिकार बनाना—ये दोहरा रवैया बेहद गलत है।” पलक का यह बयान न केवल इब्राहिम के समर्थन में था, बल्कि उन्होंने सोशल मीडिया ट्रोलिंग और सेलिब्रिटीज़ को निशाना बनाए जाने के पूरे ट्रेंड पर सवाल उठा दिया है। बता दें कि मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने कम वक्त में ही इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली है। फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज़ के जरिए पलक लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। 


Subscribe to our Newsletter