महादेव सट्टा ऐप मामले में CBI की छापेमारी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर जांच

Mar 26, 2025

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित निवास पर आज सुबह सीबीआई की टीम ने छापेमारी की। इसके साथ ही उनके राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, आईपीएस शेख आरिफ, आईपीएस आनंद छाबड़ा, आईपीएस अभिषेक पल्लव, पूर्व आईएएस अनिल टूटेजा, एडिशनल एसपी संजय ध्रुव, एडिशनल एसपी अभिषेक महेश्वरी, आईपीएस प्रशांत अग्रवाल और कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के ठिकानों पर भी कार्रवाई की गई। सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी महादेव सट्टा ऐप घोटाले से जुड़ी जांच का हिस्सा है। छत्तीसगढ़ सरकार ने अगस्त 2024 में इस घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपी थी। पहले ईडी ने जनवरी 2024 में इस मामले की जांच शुरू की थी, जिसके बाद इसे एसीबी और आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) को भी सौंपा गया था। लोकसभा चुनाव से पहले 4 मार्च 2025 को एसीबी द्वारा दायर चार्जशीट में भूपेश बघेल को आरोपी बनाया गया था।

उनके खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश, विश्वासघात और जालसाजी से संबंधित विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी, साथ ही भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं 7 और 11 के तहत भी मामले दर्ज किए गए थे। इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर लिखा, अब CBI आ गई है। उन्होंने बताया कि आज उन्हें दिल्ली में AICC की बैठक के लिए जाना था, लेकिन उससे पहले ही सीबीआई ने उनके रायपुर और भिलाई स्थित आवास पर दबिश दे दी। पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने भी इस कार्रवाई की निंदा करते हुए लिखा, बार-बार भूपेश बघेल को जांच एजेंसियों द्वारा परेशान किया जा रहा है, जो भाजपा की छवि खराब करने की नाकाम कोशिश है। यह लोकतंत्र का हनन है। गौरतलब है कि इससे पहले 10 मार्च को भी ईडी ने भूपेश बघेल के भिलाई निवास पर छापा मारा था। इस दौरान 11 घंटे तक पूछताछ की गई थी और दस्तावेजों, सोने-चांदी के जेवरातों की जांच की गई थी। ईडी ने उनके घर से 33 लाख रुपये नकद भी बरामद किए थे।


Subscribe to our Newsletter