चैकिंग के दौरान पुलिसकर्मी पर चढाई कार

Jan 06, 2024

चालक तेजी से कार चलाकर हो गया फरार

भोपाल । वाहनों की चैकिंग के दौरान अज्ञात कार चालक ने एक पुलिसकर्मी पर गाडी चढा दी, जिससे पुलिस कर्मी घायल हो गया। इस घटना के बाद चालक तेजी से कार चलाकर फरार हो गया। घायल आरक्षक को तुरंत बाकी पुलिसकर्मियों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल भर्ती कराया। यह वारदात इंदौर शहर की है। मामले में लसूडिया पुलिस ने शुक्रवार को अज्ञात चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

गुरुवार को लसूड़िया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्टेट बैंक आफ इंडिया की ब्रांच के पास पुलिस चैकिंग करने में लगी थी। थाना प्रभारी तारेश कुमार सोनी के मार्गदर्शन में पुलिसकर्मी वाहनों की तलाशी ले रहे थे। उस दौरान आरक्षक अतुल शर्मा ने एक कार को रोकने की कोशिश की, जो रांग साइट से आ रही थी। कार कुछ आगे बढ़ी थी, लेकिन चालक ने रिवर्स लाकर आरक्षक अतुल शर्मा के पैर पर चढ़ा दी। इससे आरक्षक गिर पड़ा। यह देखकर पास में खड़े बाकी पुलिस जवान ने कार को रोकने का प्रयास किया।

मगर चालक अपनी कार भगाकर फरार हो गया। कार का नंबर एमपी 09 सीयू 6088 था। मामले को धारा 308, 353, 332, 279 और 337 में प्रकरण दर्ज कर लिया। मालूम हो कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती बरतने में लगी है। इसी वजह से वाहनों की जांच को लेकर अभियान चलाया जा रहा है।


Subscribe to our Newsletter