कैपिटल्स के कोच बदानी बोले, ऊंगली में चोट के बाद भी आशुतोष ने बल्लेबाजी की

नई दिल्ली । दिल्ली कैपिटल्स के कोच हेमंग बदानी ने युवा बल्लेबाज आशुतोष शर्मा की जमकर सराहना की है। बदानी ने कहा है कि आशुतोष ने ऊंगली में लगी चोट के बाद भी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी। इस मैच में कैपिटल्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 65 रनों पर ही 5 विकेट गंवा दिये थे पर आशुतोष ने 31 गेंदों पर 66 रन बनाकर अपनी टीम की जीत तय कर दी। बदानी ने कहा कि जब आशुतोष खेल रहे थे तब उनकी ऊंगली में कट लगा हुआ था पर उन्होंने इसपर ध्यान न देते हुए बल्लेबाजी जारी रखी। 

बदानी ने एक वीडियो में कहा कि उनकी उंगली में कट था। तब मैंने पूछा कि आप कैसा महसूस कर रहे हैं, क्या आप खेलेंगे और उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा मैं वह खेल खेल रहा हूं जो मैं बीच में रहना चाहता हूं। बीच में रहने और खेलने की इच्छा के बारे में बात करने के लिए एक चीज है। लेकिन जिस तरह से आपने एक समय में 15 में से 15 रन बनाए और 31 में से 61 रन बनाकर खेल को शानदार तरीके से समाप्त किया, उस तरह से बल्लेबाजी करना अच्छा था। ये वीडियो दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी साझा किया था। 



Subscribe to our Newsletter