
कैंट थाना पुलिस ने नशे के सिंडिकेट का एक और आरोपी पकड़ा, 3.58 ग्राम स्मैक बरामद
May 23, 2025
अब तक 6 आरोपी भेजे जा चुके हैं जेल, फरारों की तलाश जारी
गुना | पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देशन में जिलेभर में मादक पदार्थों की तस्करी और सेवन के खिलाफ अभियान जारी है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मान सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन व प्रभारी सीएसपी भरत नोटिया के पर्यवेक्षण में कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव और उनकी टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
दिनांक 11-12 मई 2025 की रात कैंट थाना क्षेत्र स्थित पटेलनगर रेलवे अंडरपास से स्मैक का सेवन कर रहे 5 नशेड़ियों को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ और जांच में सामने आया कि ये लोग एक संगठित नेटवर्क के तहत स्मैक खरीद और बिक्री से जुड़े हैं। इस पर पुलिस ने 15 आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 484/25 अंतर्गत धारा 8, 21, 27, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया था।
अब तक पुलिस 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं, फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिशें दी जा रही हैं। इसी सिलसिले में बीती रात मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने एक और आरोपी जुबेर अहमद पुत्र ईशाक खान उम्र 40 वर्ष निवासी कर्नेलगंज, गुना को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 3.58 ग्राम स्मैक बरामद की गई है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 35 हजार रुपये आंकी गई है।
शेष आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास लगातार जारी हैं। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अनूप कुमार भार्गव, उपनिरीक्षक ज्योति राजपूत, प्रधान आरक्षक अमित तिवासी, आरक्षक नीलेश रघुवंशी, संजय जाट, राजीव रघुवंशी, विनीत शर्मा और नवदीप अग्रवाल की अहम भूमिका रही।