सीए ने 46 रनों पर आउट होने पर भारतीय टीम पर व्यंग्य कसा

सिडनी । क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम के केवल 46 रनों पर आउट होने पर तंज कसते हुए हुए ट्रॉल किया है। पहली पारी में भारतीय टीम के पांच बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए थे।  न्यूजीलैंड के दो तेज गेंदबाज मैट हेनरी और विलियम ओरूर्के ने मिलकर टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाजों को समेट दिया। इसके साथ ही भारत ने घरेलू मैदान पर अपना सबसे कम स्कोर और कुल मिलाकर तीसरा सबसे कम टेस्ट स्कोर दर्ज किया है। इससे पहले भारत का घरेलू मैदान पर सबसे कम स्कोर 75 रन था जो उसने 1987 में नई दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। उनका सबसे कम स्कोर 36 रन था जो उसने 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुलाबी गेंद से खेले गए एडिलेड टेस्ट में बनाया था।

भारत की खराब बल्लेबाजी के लिए आलोचना करते हुए सीए ने 2020/21 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में भारत के 36-ऑल के मुख्य अंश को सोशल मीडिया पर पर साझा करते हुए कहा क्या ऑल आउट 46 नया ऑल आउट 36 है?। वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी भारत को ट्रोल करते हुए लिखा, भारतीय प्रशंसकों, अच्छे पक्ष को देखिए वे कम से कम आप 36 रन से आगे निकल गए।


Subscribe to our Newsletter