बटलर चोटिल हुए , ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलना संदिग्ध

लंदन । इंग्लैंड की एकदिवसीय और टी20 टीम के कप्तान जोस बटलर चोटिल हो गए हैं। इस चोट के कारण ही वह टी20 ब्लास्ट के मैचों से भी बाहर हो गये हैं। बटलर को पिंडली में चोट है। ऐसे में उनका अगले माह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलना संभव नहीं है।इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज की शुरुआत 11 सितंबर से होगी। बटलर की चोट की स्थिति को देखते हुए उनका इस सीरीज में खेलना मुश्किल दिख रहा है हालांकि, टीम प्रबंधन अभी से इस बात को लेकर चिंतित नहीं है। उसे उम्मीद है कि कप्तान टी20 सीरीज और पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में खेलेंगे।

इंग्लैंड की बदली हुई टीम रविवार को यूटिलिया बाउल में एकत्र होकर दो दिन के अभ्यास शिविर में हिस्सा लेगी। इस दौरान मेडिकल स्टाफ मौजूद रहेगा। तभी बटलर के खेलने की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।बटलर ने टी20 विश्व कप-2024 में सेमीफाइनल के बाद से ही कोई मैच नहीं खेला है। इंग्लैंड की मुश्किलें इसलिए बढ़ गयी हैं क्योंकि टीम में अभी तक कोई उप-कप्तान नहीं है। ऐसे में अगर बटलर नहीं खेल पाते हैं तो किसे कप्तानी मिलेगी ये तय नहीं है। ऐसे में सैम करन और फिल सॉल्ट प्रबल दावेदार रहेंगे।


Subscribe to our Newsletter