
बुमराह ऑस्ट्रेलिया में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विदेशी गेंदबाज : पोंटिंग
Jan 07, 2025
सिडनी । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में किसी विदेशी टीम के गेंदबाज को ये अब अब तक का ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पोंटिंग के अनुसार उन्होंने किसी मेहमान टीम के गेंदबाज का ऐसा प्रदर्शन नहीं देखा। बुमराह को उनकी शानदार गेंदबाज के लिए ही प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड भी मिला। इस भारतीय गेंदबाज ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में सबसे अधिक 32 विकेट लेकर लिए।
अपने इस प्रदर्शन से बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने का महान ऑलराउंडर कपिल देव का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। बुमरहा ने 17.15 की औसत से 64 विकेट जबकि कपिल ने 24.58 की औसत से 51 विकेट लिए थे। पोंटिंग ने कहा, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह शायद तेज गेंदबाजी की सबसे अच्छी सीरीज है जो मैंने कभी देखी है। हां, इस सीरीज के अधिकांश समय में उनके पास अच्छे हालात थे पर बुमराह के आने से बल्लेबाजी कठिन हो गयी। उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलियाई शीर्ष क्रम में भी बहुत अच्छी बल्लेबाजी है, लेकिन उन्होंने अलग-अलग समय पर सभी को हैरान किया। बुमराह ने इस सीरीज में पूर्व दिग्गज बिशन सिंह बेदी के 31 विकेटों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया और वह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।