बुमराह बना सकते हैं नये रिकार्ड

मेलबर्न । भारतीय टीम के तेज गेंदबाज  जसप्रीत बुमराह यहं 26 दिसंबर से होने वाले चौथे टेस्ट मैच में एक अहम रिकार्ड अपने नाम कर सकते हैं। इस सीरीज में अब तक दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी की है जबकि एक मैच ड्रॉ रहा। ऐसे में दोनो ही टीमों के लिए ये मैच बेहद अहम है। इस मैच में बुमराह एक नया रिकॉर्ड बना सकते हैं। बुमराह अगर इस मैच में 6 विकेट लेते ही  टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लेंगे। बुमराह ने अभी तक खेले गए 43 टेस्ट की 83 पारियों में 194 विकेट लिए हैं। बुमराह इस आंकड़े तक पहुंच जाते हैं तो वह भारत के लिए सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने के मामले में रविंद्र जडेजा के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।

वहीं बतौर तेज गेंदबाज भारत के लिए सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे बनेंगे। अभी ये रिकॉर्ड महान ऑलराउंडर कपिल देव के नाम है, जिन्होंने 50वें टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल की थी। बुमराह ने तीनों प्रारुपों को मिलाकर खेले गए 202 मैच की 240 पारियों में 432 विकेट लिए हैं। अगर वह 3 विकेट हासिल कर लेते हैं भारत के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में इशांत शर्मा को पीछे छोड़कर नौवें नंबर पर आ जाएंगे। इशांत ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 199 मैच की 280 पारियों में 434 विकेट लिए हैं। 

वहीं बुमराह अगर 5 विकेट लेने में सफल होते हैं तो विश्वटेस्ट चैंपियनशिप में 150 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के पांचवें गेंदबाज बन जाएंगे। अभी तक रविचंद्रन अश्वि, नाथन लियोन, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क की इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। बुमराह ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 33 टेस्ट की 63 पारियों में 145 विकेट लिए हैं। इस सीरीज में अब तक बुमराह ने शानदार गेंदाजी की है। उससे इस बात की पूरी संभावना है कि वह सभी रिकार्ड अपने नाम करेंगे। 


Subscribe to our Newsletter