त्योहारी सीजन में चलेगा अवैध कालोनियों में बुलडोजर
Okt 03, 2024
भोपाल। त्योहारी सीजन में राजधनी में अवैध कॉलोनी काटने वालों पर अब बुलडोजर चलने लगा है। इसके साथही उनको बनाने वालों पर एफआईआर भ की जाएगी। इसके लिये पहल ेचरण में करीब 70 कॉलोनियां लिस्टेड की गई हैं। कुछ दिन पहले कॉलोनाइजरों को नोटिस दिए गए थे। अब कलेक्टर कोर्ट से इस मामले में सख्ती के आदेश जारी हो गये हैं।
कहां कहां पर है नजर
भोपाल के रातीबड़, नीलबड़, रोलूखेड़ी, कानासैय्या, कालापानी, पचामा, पिपलिया बरखेड़ी, अमरावदकलां, शोभापुर, थुआखेड़ा, छावनी पठार समेत कई इलाकों में कॉलोनियां हैं। बैरसिया रोड, सेवनिया ओंकारा, कोलुआ खुर्द, हथाईखेड़ा, रायसेन रोड, बिशनखेड़ी, कलखेड़ा, करोंद, बैरागढ़, भौंरी आदि इलाकों में भी कॉलोनियां काट दी गई हैं। इनकी जांच पड़ताल में न तो इनको बचाने वाले बिल्डर परमीशन के कागजात पेश कर सकें हैं और न ही जवाब देने के लिये खुद आ रहे हैं।
गौरतलब है कि त्योहारी सीजन में कालोनयों का कारोबार करने वालों की एक्टिविटी बढ़ जाती है। इसके लिये अब जिला प्रशासन खुदही अखबारों में अधिक ब्राइंडिग करने वाले प्रोजैक्ट की भी पड़ताल आन दस्पाट करेगा। सबसे ज्यादा अवैध कॉलोनियां हुजूर तहसील के छावनी पठार में विकसित हुई है। इन्हीं कॉलोनियों को काटने वालों पर अब जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई करने के मूड में है।
कुछ दिन पहले जिला प्रशासन ने अवैध कॉलोनियों के संबंध में जानकारी जुटाई थी। इसमें 60 से 70 कॉलोनियां ऐसी मिलीं, जो बिना परमिशन, डायवर्सन, कॉलोनाइजर लाइसेंस, टीएंडसीपी अप्रूवल के डेवलप हो रही थी। पहले संबंधित कॉलोनाइजर्स को नोटिस देकर जमीन की रजिस्ट्री और नामांतरण पर रोक लगाई गई थी। इसके बाद उनसे मय जरूरी दस्तावेज के जवाब मांगा गया था।
इससे पहले भोपाल में करीब छह वर्ष पहले भी कार्रवाई हो चुकी है। तत्कालीन कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे ने अवैध कॉलोनियों में नामांतरण करने पर रोक लगाई थी। इसके बाद हाईकोर्ट ने अवैध कॉलोनियों में रजिस्ट्री वाले प्लाट का नामांतरण करने का आदेश दिया। जिसके बाद से नामांतरण शुरू कर दिए गए थे।