बसपा को ‎दिखी उम्मीद: मप्र में 8 रै‎लियां करेंगी मायावती,6 नंवबर को ‎‎निवाड़ी से होगी शुरुआत

Okt 25, 2023

भोपाल। मध्य प्रदेश में होने जा रहे ‎‎विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के अलावा दूसरे दल भी ताल ठोक रहे हैं। ‎जिसके चलते चुनाव प्रचार भी काफी तेज हो गया है। बसपा ने भी मध्य प्रदेश में अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। उनके समर्थन में बसपा सुप्रीमो मायावती यहां 8 रै‎लियां करेंगी। ‎जिसकी शुरुआत 6 नवंबर को ‎निवाड़ी से होगी।

बसपा की नजर प्रदेश में दलित और आदिवासी समुदाय के वोटों पर हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती चुनाव जीतने के लिए प्रदेश के ग्वालियर चंबल और बुंदेलखंड में रैली और जनसभा करेंगी।मायावती की 8 रैली कार्यक्रम तय किए गए हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक, बसपा सुप्रीमो 6 नवंबर को निवाड़ी और सेवढ़ा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगी। 7 नवंबर को छतरपुर और दमोह में रैलियां निकलेंगी। 8 नवंबर को रीवा और सतना में चुनावी रैली आयोजित होगी।

वहीं 14 नवंबर को भिंड और मुरैना जिले में रैली कर जनसभा को संबोधित करेंगी। बता दें कि एमपी में विधानसभा चुनाव के लिए 30 अक्टूबर तक नामांकन भरे जाएंगे। 31 अक्टूबर को नामांकन की समीक्षा की जाएगी। 2 नवंबर तक नाम वापस ले सकते हैं। पूरे प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। मतगणना 3 दिसंबर को होगी। इसे लेकर प्रदेश की सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है।



Subscribe to our Newsletter