सेबी के नए प्रस्ताव से बीएसई के शेयरों में गिरावट

Mar 03, 2025

मुंबई । बाजार से जुड़े रिस्क को लेकर सेबी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के शेयरों पर दबाव बना दिया है। इसके अलावा एक वैश्विक ब्रोकरेज फर्म ने इस प्रस्ताव के कारण बीएसई के टारगेट प्राइस में करीब 14 फीसदी की कटौती कर दी, जिससे शेयरों में बड़ी गिरावट देखी गई। फिलहाल बीएसई का शेयर 3.47 फीसदी गिरकर 4,473.05 रुपए पर कर रहा है, जबकि इंट्रा-डे में यह 5.14 फीसदी तक गिरकर 4,395.70 रुपए के स्तर तक पहुंच गया था। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि सेबी के प्रस्ताव से कैश इक्विटी टर्नओवर के मुकाबले इंडस्ट्री का ऑप्शंस प्रीमियम घटकर 0.4 से 0.3 पर आ जाएगा।

इसके चलते इंडेक्स ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट पर ट्रेड होने वाले औसतन डेली प्रीमियम की मार्केट में हिस्सेदारी 30 फीसदी पार कर जाए, ऐसा मुश्किल हो जाएगा। फरवरी में यह आंकड़ा 22 फीसदी था। ऐसे में ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि प्रप्राइइटेरी ट्रेडर्स की एक्टिविटी कम हो सकती है और इसका झटका बीएसई के शेयरों पर दिख सकता है क्योंकि बीएसई के औसतन डेली टर्नओवर का करीब 70 फीसदी इन्हीं से आता है। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने टारगेट प्राइस 5,650 रुपए से घटाकर 4,880 रुपए कर दिया है। हालांकि न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखा है।



Subscribe to our Newsletter