
ब्रिटानिया की चौथी तिमाही में लाभ में बढ़कर 559.13 करोड़ हुआ
May 09, 2025
- कंपनी का राजस्व नौ प्रतिशत बढ़कर 4,375.57.30 करोड़ हो गया
नई दिल्ली बिस्कुट, ब्रेड जैसे बेकरी खाद्य पदार्थ बनाने वाली कंपनी ब्रिटानिया ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में मुनाफे में 4.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जिससे मुनाफा 559.13 करोड़ रुपये रहा। यह रिपोर्ट कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में दी है। जनवरी-मार्च तिमाही में उत्पाद बिक्री से ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का राजस्व नौ प्रतिशत बढ़कर 4,375.57.30 करोड़ रुपये हो गया। समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन आय 8.9 प्रतिशत बढ़कर 4,432.19 करोड़ रुपये हो गई।
कंपनी के चैयरमेन ने बताया कि चुनौतीपूर्ण परिचालन माहौल में तंग उपभोग परिदृश्य के बीच हमारे लचीलेपन को रेखांकित करता है। कुल व्यय 10.34 प्रतिशत बढ़कर 3,738.63 करोड़ रुपये हो गया, जबकि कुल आय 8.9 प्रतिशत बढ़कर 4,495.21 करोड़ रुपये हो गई। समूचे वित्त वर्ष 2024-25 में शुद्ध लाभ दो प्रतिशत बढ़कर 2,177.86 करोड़ रुपये हो गया। इसके साथ ही निदेशक मंडल ने एक रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर 31 मार्च 2025 को 75 रुपये का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है।