दुल्हन की पानी में दम घुटने से मौत

Apr 30, 2024

झांसी । जिले के थाना बरुआसागर क्षेत्र के मोहल्ला घसरपुरा में एक विवाहिता की शादी के पांच दिनों बाद ही मौत हो गयी है। बताया गया है कि उसकी पानी में दम घुटने से मौत हुई है। दरअसल घसरपुर निवासी रामेश्वर कुशवाहा ने अपनी बेटी ममता का विवाह एमपी के निवाड़ी जिले के जखन गांव के सुरेंद्र कुशवाहा के साथ 23 अप्रैल को किया था। बताया जा रहा है कि सुबह ममता को विदा कर सुरेंद्र अपने साथ ले गया था। यहां ससुराल में पहुंचने के बाद दुल्हन गुमसुम रहती थी और खाना भी नहीं खाती थी और रोती रहती थी। सुबह जब ममता की मां कलावती जागी तो उसे ममता कमरे में दिखाई नहीं दी। जब वह बाथरूम में देखने गई तो ममता पानी के ड्रम में उल्टी पड़ी थी जिस पर मां की चीख निकल गई। इसके बाद परिवार के सभी लोग जाग गए। जब सभी ने देखा कि ममता पानी से भरे ड्रम में मुंह के बल पड़ी हुई है तो सभी ने उसको निकाला और उसे आनन -फानन में अस्पताल ले गए। यहां पर डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। 

मामले के बारे में जानकारी देते हुए बरुआसागर थाना प्रभारी दिनेश कुरील ने बताया कि क्षेत्र के घसरपुरा में एक लड़की की मौत की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में बताया गया कि पानी में दम घुटने से मौत हुई है। इस मामले में जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। 


Subscribe to our Newsletter