केकेआर के मेंटर बने ब्रावो
Sep 27, 2024
कोलकाता । कोलकाता नाइटराइडर्स ( केकेआर) ने वेस्टइंडीज के क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो को अपना मेंटर बनाया है। ब्रावो ने गत दिवस क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी थी। अब वह आईपीएल 2025 सत्र में केकेआर के मेंटर की भूमिका में नजर आयेंगे। आईपीएल के अलावा ब्रावो यूएई के आईएलटी20 में अबू धाबी नाइट राइडर्स, अमेरिका के मेजर लीग क्रिकेट में लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स, और कैरेबियन प्रीमियर लीग में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के मेंटर की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।
ब्रावो आईपीएल के पिछले दो सत्रों में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के तेज गेंदबाजी कोच और पुरुष टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली अफगानिस्तान टीम के मेंटर भी रहे हैं। ब्रावो टी20 के सबसे बेहतर खिलाड़ियों में ऐ एक रहे हैं। अपने करियर में उन्होंने 582 टी20 मैच खेले, 631 विकेट लिए और लगभग 7,000 रन बनाए।
केकेआर के मुख्य कार्यकारी वेंकी मैसूर ने कहा, ब्रावो का हमारे साथ जुड़ना टीम के लिए लाभप्रद रहेगा। उनके अनुभव और ज्ञान से हमारी फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा। ब्रावो ने भी इस नई जिम्मेदारी पर खुशी जतायी है। साथ ही उन्होंने कहा, मैं पिछले 10 वर्षों से ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का हिस्सा रहा हूं और अब अन्य जगह भी यहीं जिम्मेदारी निभाने जा रहा हूं।