ब्रेनबीज साल्यूशन का आईपीओ एनएसई पर 651 पर लिस्ट

Aug 13, 2024

मुंबई । ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की पैरेंट कंपनी ब्रेनबीज साल्यूशन के आईपीओ की लिस्टिंग ने सभी को चौंका दिया। कंपनी का स्टॉक 34 फीसदी से अधिक के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ, जो 465 रुपये के इशू प्राइस के मुकाबले 625 रुपये पर सेटल हुआ। एनएसई पर यह 40 फीसदी के प्रीमियम के साथ 651 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि बीएसई पर 34.4 फीसदी प्रीमियम के साथ 625 रुपये पर लिस्टिंग दर्ज की गई। फर्स्टक्राई का आईपीओ मंगलवार को बाजार की उम्मीदों के अनुरूप लिस्ट हुआ। लिस्टिंग से पहले ही ग्रे मार्केट ने ब्रेनबीज साल्यूशन के शेयरों की मजबूत शुरुआत का संकेत दिया था।

मंगलवार को फर्स्टक्राई के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम 80 था, जो कि इश्यू के ऊपरी प्राइस बैंड से लगभग 17 फीसदी ज्यादा था। कंपनही का आईपीओ 6 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खोला गया था और 8 अगस्त को बंद हुआ। आईपीओ का अलॉटमेंट 9 अगस्त को तय किया गया, और फर्स्टक्राई आईपीओ की लिस्टिंग की तारीख 13 अगस्त तय हुई थी। फर्स्टक्राई के आईपीओ का प्राइस बैंड 440 से 465 प्रति शेयर तय किया गया था और कंपनी ने प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर 4,193.73 करोड़ जुटाए।



Subscribe to our Newsletter