देहदानी अंगदानी परिवारों को महर्षि दधीचि सम्मान से किया सम्मानित

Mar 03, 2025

इन्दौर  महर्षि दधीचि देहदान अंगदान समिति के तत्वावधान में त्यागमूर्ति महर्षि दधीचि के देहोत्सर्ग पर्व के अवसर पर आयोजित बीसवें सम्मान समारोह कार्यक्रम में शहर के बावीस देहदानी अंगदानी परिवारों को महर्षि दधीचि सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सावित्री ठाकुर, राज्यमन्त्री महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत शासन के साथ सांसद शंकर लालवानी, मेयर पुष्यमित्र भार्गव, एमजीएम डीन डॉ अरविंद घनघोरिया, डॉ संजय दीक्षित, अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में केन्द्रीय मन्त्री सावित्री ठाकुर ने कहा कि इंदौर का नाम हर क्षेत्र में आगे है और देश में इंदौर का एक महत्वपूर्ण स्थान है।

ऐसे में यहाँ के लोगों की प्रेरणा से सम्पूर्ण देश को सीख मिलती है विगत बीस वर्षों से देहदान अंगदान के क्षेत्र में काम करने वाली दधीचि देहदान अंगदान समिति ने जब कार्य आरम्भ किया होगा तब निश्चित ही कठिनाईयां आई होगी क्योंकि कोई भी अच्छा कार्य करने में कठिनाई आती ही है किन्तु अथक प्रयास करते रहने से सुफल प्राप्त होता ही है। मन्त्री ने कहा देह दान महादान है और इनमें वृद्धि के लिए हम जनजागृति अभियान चलायेंगे। दधीचि देहदान अंगदान समिति ने ठाकुर से अनुरोध किया कि वे धार का प्रतिनिधित्व करती हैं और देहदान अंगदान के अन्यतम प्रेरणापुंज महर्षि दधीचि की तपोस्थली धार जिले के धरमपुरी बेट में ही स्थित है अतः उस स्थान को दधीचि तीर्थ के रूप में विकसित कराए। क्षेत्र के अंगदनियों का नाम वहाँ अंकित कर उसे अंगदान के प्रेरणास्थल के रूप में स्थापित करें। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इस कार्यक्रम की आज वीस वर्ष हो गए और ऐसा कभी नहीं हुआ कि में इंदौर में हो कर इस कार्यक्रम में ना आया होऊँ क्योंकि इस कार्यक्रम का विषय ही ऐसा है। अंगदानी देहदानी परिवार सम्मान के पात्र हैं क्योंकि परिवार के बिना कोई कुछ कर नहीं सकता। अपने लिए तो सभी जीते हैं, कीट पतन्ने, पशु पक्षी भी किन्तु औरों के लिए विचार करना, दान करना बिरले ही कोई कर पाते हैं। हम किसी को जीवन दे तो नहीं सकते किन्तु जीवन बचा अवश्य सकते हैं और इससे बड़ा पुण्य का कार्य कुछ ही नहीं।


Subscribe to our Newsletter