बीएमएस नेताओं ने ली कोयला कर्मियों की गेट मीटिंग

Dec 14, 2024

कोरबा कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में श्रमिक संपर्क अभियान के तहत बीएमएस नेताओं ने एसईसीएल बगदेवा भूमिगत खदान के मुख्य मार्ग पर कोयला कर्मियों की गेट मीटिंग ली। 

        20 दिसंबर तक संपर्क अभियान से संगठन के पदाधिकारियों बीएमएस के 70 वर्षों की यात्रा व उपलब्धियों की जानकारी देंगे। इस दौरान कोयला, बिजली उद्योग के नियमित व ठेका कामगारों को श्रमिक हितों में बीएमएस की उपलब्धियां गिनाई है। ढेलवाडीह बाजार पहुंचे कोयला कामगारों से बीएमएस के पदाधिकारियों ने संपर्क साध बीएमएस के 70 वर्षों की यात्रा व उपलब्धियों की जानकारी दी। 

        अशोक सूर्यवंशी ने बताया कि श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा व देश के सामाजिक व आर्थिक विकास में सक्रिय भूमिका निभाई है। श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी, कार्यस्थल पर सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा जैसे मुद्दे को प्राथमिकता से उठाया। इसका लाभ कोयला कर्मियों व उनके परिवार के जीवन स्तर में सुधार के रूप में देखा गया।



Subscribe to our Newsletter