
विजयपुर में अंधे कत्ल का तीन दिन में खुलासा, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या
May 23, 2025
साजिश रचकर भेजा उज्जैन, फिर सुनसान जगह पर प्रेमी ने कर दी निर्मम हत्या, महिला गिरफ्तार, प्रेमी की तलाश जारी
गुना | जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र में मिली अज्ञात लाश की गुत्थी को पुलिस ने महज तीन दिनों में सुलझा लिया है। इस सनसनीखेज हत्याकांड में मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवाई थी। पुलिस ने महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका प्रेमी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
सुनसान जगह पर मिली अज्ञात लाश
दिनांक 17 मई 2025 को विजयपुर थाना क्षेत्र में पालिका बाजार-विजयपुर रोड के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना पर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कृपाल सिंह परिहार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक का चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त था, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल था। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उसकी हत्या कर शव को वहां फेंका गया है।
पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल शिनाख्त कर आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए। एसडीओपी राघौगढ़ दीपा डोडवे के पर्यवेक्षण में टीम ने घटना स्थल की बारीकी से जांच की। वहीं, घटनास्थल के पास से एक बुजुर्ग का पासपोर्ट साइज फोटो बरामद हुआ, जिसे सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया।
मृतक की पहचान भारत सिंह भील के रूप में हुई
फोटो के आधार पर पता चला कि यह ग्राम सावन-भादौं थाना आरोन निवासी जमुनालाल भील का है। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उनका बेटा भारत सिंह भील (उम्र 35 वर्ष) 14 मई को उज्जैन के लिए निकला था। परिवार वालों से शिनाख्त कराने पर मृतक की पहचान भारत सिंह भील के रूप में हुई। इसके बाद विजयपुर थाने में मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई।
मोबाइल कॉल डिटेल से खुला राज
जांच के दौरान पुलिस को इनपुट मिला कि मृतक की पत्नी शक्करिया बाई की कॉल डिटेल खंगाली जाए तो मामले में बड़ी जानकारी मिल सकती है। शुरू में महिला ने मोबाइल होने से इनकार किया, लेकिन बीमा दिलाने का आश्वासन देने पर उसने नंबर दे दिया। जांच में पाया गया कि एक नंबर से लगातार लंबी बातचीत हो रही थी।
संदेह होने पर पुलिस ने शक्करिया बाई को राउंडअप किया। पूछताछ में उसने बताया कि उसका प्रेम संबंध निरंजन सिंह भील (निवासी ग्राम तेलनी, थाना पाली, जिला बारां, राजस्थान) से एक वर्ष पूर्व हुआ था। उसने बताया कि उनके बीच शारीरिक संबंध भी थे और यह बात पति को पता चल गई थी, जिससे वह नाराज था।
सोची-समझी साजिश के तहत की गई हत्या
शक्करिया बाई ने स्वीकार किया कि पति की हत्या की साजिश उसने प्रेमी के साथ मिलकर रची। 14 मई को उसने अपने पति भारत सिंह को उज्जैन में क्षिप्रा स्नान करने के लिए भेजा। रास्ते भर वह मोबाइल पर निरंजन को उसके लोकेशन की जानकारी देती रही। 15 मई को उज्जैन में भारत सिंह और निरंजन मिले और फिर दोनों ग्राम तेलनी पहुंचे।
16 मई को निरंजन ने भारत सिंह को मोटरसाइकिल पर बैठाकर सुनसान इलाके में ले जाकर सिर में वार कर उसकी हत्या कर दी और लाश को रोड किनारे फेंक दिया। इसके बाद उसने पूरी घटना शक्करिया बाई को बताई। पूछताछ और परिजनों के बयान से यह साफ हुआ कि दोनों ने षड्यंत्रपूर्वक हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया।
महिला आरोपी गिरफ्तार, प्रेमी की तलाश जारी
संपूर्ण मर्ग जांच के बाद विजयपुर थाने में अपराध क्रमांक 59/25, धारा 103(1), 61(2), 238 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने महिला आरोपी शक्करिया बाई को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमी निरंजन सिंह की तलाश जारी है और शीघ्र ही उसकी गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने में विजयपुर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कृपाल सिंह परिहार, सहायक उपनिरीक्षक हरिचरण मीणा, रेखा नामदेव, प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह चौहान, चिरोजीलाल, आरक्षक जगदीप सिंह तोमर, कौशल किशोर शर्मा, चालक रामवीर सिंह, महिला आरक्षक सपना रघुवंशी, रूचि तिवारी एवं साइबर सेल के आरक्षक कुलदीप भदौरिया की सराहनीय भूमिका रही।