बीजेपी के दावे से दिल्ली में बढ़ा सियासी पारा

Feb 26, 2025

नई दिल्ली । बीजेपी ने  आरोप लगाया कि आप ने दिल्ली नगर निगम में अपना बहुमत खो दिया है। साथ ही महापौर महेश खींची को बहुमत साबित करने के लिए एक मार्च को सदन का विशेष सत्र बुलाने की चुनौती दी। एमसीडी में विपक्ष के नेता सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि पिछले दो वर्षों से नगर निगम की स्थायी समिति के गठन की अनुमति देने में आप की अनिच्छा ने निगम के विकास और प्रशासनिक कार्यों को ठप्प कर दिया है।इस दौरान दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर भी सरदार राजा इकबाल सिंह के साथ थे। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में आप के कई पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए हैं, जिससे निगम में आप के बहुमत पर गंभीर संदेह पैदा हो गया है। बीजेपी नेताओं का दावा है कि निगम में अब आप के केवल 112 पार्षद बचे हैं, जबकि विपक्ष के पास 119 पार्षद और कांग्रेस के 7 पार्षद हैं।

राजा इकबाल सिंह ने कहा महापौर कभी भी जा सकते हैं, इसलिए आप नेताओं ने झूठी घोषणाएं करनी शुरू कर दी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मंगलवार को विपक्ष की उपस्थिति के बिना केवल तीन मिनट के लिए सदन का सत्र आयोजित करने का महापौर का निर्णय असंवैधानिक है। साथ ही यह स्पष्ट संकेत है कि आप के पास अब बहुमत नहीं है। महापौर को चुनौती देते हुए सरदार राजा इकबाल सिंह ने मांग की कि इस मामले के निपटारे के लिए एक मार्च को सदन का पूर्ण सत्र बुलाया जाए।

दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि आप नेता बिना कोई प्रक्रिया पूरी करे खोखली घोषणाएं कर रहे हैं। वह यह बताएं कि उन्होंने इन घोषणाओं को 2025 के विधाननसभा चुनाव मेनिफेस्टो में क्यों शामिल नहीं किया था। 


Subscribe to our Newsletter