नगरीय निकाय चुनावों में भाजपा का पलड़ा रहा भारी, 19 में से 13 सीटें भाजपा के कब्जे में
Sep 20, 2024
भोपाल। नगरीय निकायों के उपचुनावों में एक बार फिर प्रदेश की जनता ने भाजपा समर्थित उम्मीदवारों के प्रति अपना भरोसा जताया है। प्रदेश के 19 नगरीय निकाय उपचुनावों में तेरह भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवारों के खाते में आए है। राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्वाचित प्रतिनिधियों के चयन की अधिकारिक घोषणा भी कर दी है।
मध्यप्रदेश में जिन 19 नगरीय निकायों में उपचुनाव हुए थे उनमें जो सीटें भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने जीती है उनमें नगर निगम इंदौर में पार्षद वार्ड 83 पर जितेन्द्र राठौर, नगर पालिक निगम रीवा में वार्ड पांच के पार्षद पद पर राजीश शर्मा, नगर पालिका परिषद बालाघाट में वार्ड 22 पार्षद पद पर मनीष नेमा, नगर पालिका परिषद गुना में वार्ड तीस पार्षद पद पर रमेश भील, नगर पालिका परिषद मैहर वार्ड दो पार्षद पद पर दीप कुमार बुनकर, नगर पालिका परिषद बैतूल वार्ड छह पार्षद पद पर वरुण धोटे, नगर पालिका परिषद मकरोनिया वार्ड नौ पार्षद पद पर मुकेश पटेल, नगर पालिका परिषद शाहगढ़ वार्ड दस पार्षद पद पर अनिल कुमार अहिरवार, नगर परिषद बांदरी वार्ड नौ पार्षद पद पर उदयपाल यादव, नगर परिषद अजयगढ़ वार्ड चौदह पद पर मालती रजक, नगर परिषद शाहपुर वार्ड दो पार्षद पद पर अशोक सीताराम निकम, नगर परिषद सांची वार्ड दो पार्षद पद पर हितेश पाल, नगर परिषद विजयराघवगढ़ वार्ड तेरह पार्षद पद पर अमृतलाल कोल निर्वाचित घोषित किए गए है।
वहीं कांग्रेस ने भी चार सीटों पर कब्जा जमाया है इनमें नगर परिषद सिरमौर वार्ड चार पार्षद पद पर अनिल सोनी, नगर परिषद आठनेर वार्ड दस पार्षद पद पर किरण संजय सावरकर, नगर पालिका परिषद जावरा वार्ड चार पार्षद पद पर जन्नत बी निमामुद्दीन,नगर पालिका परिषद नेपानगर वार्ड तेईस पद पर पार्वती भिलावेकर निर्वाचित हुई है। दो स्थानों पर निर्दलीय उम्मीदवार पार्षद निर्वाचित हुए है। इस तरह लोकसभा और विधानसभा चुनावों के बाद हुए नगरीय निकाय उपचुनावों के नतीजों ने साफ कर दिया है कि प्रदेश में मतदाता भाजपा की नीतियों से संतुष्ट है उनके पक्ष में ज्यादा मतदान भी इसीलिए किया है।