आटो रिक्शा और फेसबुक पर नोटा अपील के पोस्टर और पोस्ट को लेकर भाजपा ने की निर्वाचन अधिकारी को शिकायत

May 08, 2024

इन्दौर  भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने निर्वाचन अधिकारी को शिकायत दर्ज कराई है कि लोकतंत्र बचाव समिति नाम से कोई नवगठित समिति द्वारा शहर के ऑटो रिक्शा पर नोटा का प्रचार कर आम लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। अधिवक्ता वर्षा शर्मा ने शिकायत की है कि इस समिति द्वारा बनाए पोस्टर पर वोट फॉर नोटा प्रिंट कर मतदाताओं को भ्रमित करने का कार्य किया जा रहा है। समिति द्वारा लोकतांत्रिक देश में मतदाताओं के मताधिकार को भ्रमित कर लोकतंत्र का हनन किया जा रहा है तथा शांतिपूर्वक मतदान को अशांति में बदलने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं एक अन्य शिकायत में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक भूपेंद्र सिंह कुशवाह ने जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की है कि किसी अज्ञात द्वारा बनाए गये मैं हू इंदौर नामक एक फेसबुक पेज पर मतदान प्रभावित करने के उद्देश्य से भ्रामक पोस्टे की जा रही है । कुशवाह ने अपनी शिकायत में निर्वाचन आयोग को बताया है कि मैं हूं इंदौर फेसबुक पेज बनाकर उस पर भाजपा नेताओं का फोटो लगा, आओ मिलकर नोटा दबाएं, बीजेपी को सबक सिखाएं, लिखकर पोस्ट किया जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि इस फेसबुक पेज चलाने वाले व्यक्ति पर तत्काल कार्रवाई की जाए।



Subscribe to our Newsletter