तेंदूपत्ते की चोरी के खिलाफ बीजापुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,तेंदुपत्ते से भरे एक ट्रक जब्त

Jun 18, 2024

बीजापुर। छ्त्तीसगढ़ के बीजापुर पुलिस को तेंदूपत्ते की चोरी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने बीजापुर से राजनांदगांव जा रहे चोरी के तेंदुपत्ते से भरे एक ट्रक पकड़ा है। भारी मात्रा में तेंदूपत्ता की चोरी और जमाखोरी से राज्य सरकार को करोड़ों के नुकसान झेलने पड़ते हैं, लेकिन आज पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से सरकार के लाखों रुपये डूबने से बच गए हैं। फिलहाल पकड़े गए तेंदूपत्ते की कीमत पता करने की प्रक्रिया जारी है और पुलिस मामले के तह तक जाने में जुट गई है। सूत्रों के मुताबिक, तेंदुपत्ता ठेकेदार विभागीय मिलीभगत से इस चोरी को अंजाम दे रहे थे. पहले भी हजारों बोरी तेंदुपत्ता चोरी कर बीजापुर, राजनांदगांव और अन्य स्थानों के गोदामों में जमा कर चुके हैं. वहीं पत्रकारों की दखल के बाद बीजापुर एसडीएम, तहसीलदार, आरटीओ और वन विभाग के अधिकारियों ने मिलकर चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई शुरू की है.

जानकारी के मुताबिक, भारी मात्रा में पकड़े गए तेंदुपत्ते का ठेकेदार पंकज जैन बताया जा रहा है. इसके साथ ही आरोप लग रहे हैं कि ठेकेदार विभागीय मिली भगत की मदद से मद्देड़ क्षेत्र से तेंदूपत्ता चोरी कर ले जाया जा रहा था. वहीं इस मामले में ठेकेदार का कहना है कि मैंने सभी को पेमेंट कर दिया है। मैने किसी प्रकार की चोरी का माल नहीं लाया जा रहा है. मैंने सबको मैनेज कर रखा है, गाड़ी और पकड़े गए तेंदूपत्ते मैं छुड़वा लूंगा। इस मामले को लेकर बीजापुर के एसडीएम जागेश्वर कौशल ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. जांच की जा रही है।


Subscribe to our Newsletter