आप सांसद संजय सिंह का बड़ा बयान
Jun 22, 2024
नई दिल्ली । दिल्ली में जल संकट को लेकर मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी हैं। इस बीच आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र और बीजेपी को दिल्ली में पानी की कमी के मुद्दे पर घेरा है। उन्होंने दिल्ली में बीजेपी के सातों सांसदों को भी आतिशी के अनशन में शामिल होने की चुनौती दी। आप सांसद संजय सिंह ने कहा, मैं बीजेपी के सातों सांसदों से कहना चाहता हूं कि अगर आप में हिम्मत है तो यहां आएं और आतिशी के अनिश्चितकालीन धरने में शामिल हों। दिल्ली के लिए पानी की लड़ाई लड़ें और हरियाणा सरकार से पानी लाएं।
जो लोग केंद्र में मंत्री बन गए, उनकी जुबान नहीं खुल रही है। वे एक शब्द भी नहीं बोल रहे हैं उन्होंने आगे कहा, दिल्ली में सात सांसद जीते, लेकिन उनमें से कोई भी दिल्ली के लोगों के लिए बोलने को तैयार नहीं है। ये अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी है। हमको आपने विधानसभा में वोट दिया। हमारी सरकार बनाई है। हमारा कोई मंत्री और विधायक शांति से नहीं बैठता। हमारा कोई पार्षद और कार्यकर्ता शांति से नहीं बैठता। दिल्ली के लोगों के हक और अधिकार की बात होगी तो सीना तानकर हम आपकी लड़ाई लड़ने का काम करते हैं, जब तक आपको अधिकार न मिल जाए।
बता दें कि आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी का अनिश्चितकालीन अनशन शुक्रवार (21 जून) दोपहर से जंगपुरा के भोगल इलाके में शुरू हुआ। अनशन पर बैठने से पहले वह मुख्यमंत्री आवास पहुंची और सुनीता केजरीवाल, सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह के साथ राजघाट भी पहुंचीं। उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित किए और फिर भोगल में अनशन पर बैठ गईं। आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा और केंद्र सरकार दोनों ही दिल्ली के लोगों को पानी के लिए तरसा रही है। जनता त्राहिमाम कर रही है और हरियाणा सरकार दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं दे रही है। इसलिए अब अनिश्चितकालीन अनशन की शुरुआत की जा रही है। आतिशी ने बताया कि दिल्ली वालों को उनके हक का पानी मिले, इसके लिए हर संभव प्रयास किया गया। फिर भी हरियाणा ने पानी नहीं दिया, इसलिए अब मजबूरी में पानी सत्याग्रह करना पड़ रहा है।