
बड़ा खुलासा: फर्जी आइडी से होटल में घुसा और यूनाइटेड हेल्थकेयर सीईओ के सीने पर दाग दी गोली
Dec 06, 2024
मैनहट्टन,। एक शख्स ने फर्जी आईडी दिखाकर होटल में इंट्री ले ली। इसके बाद यूनाइटेड हेल्थकेयर सीईओ के सीने पर दाग दी गोली दी। इस घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। अमेरिका की हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी यूनाइटेडहेल्थ के सीईओ ब्रायन थॉम्पसन की मिडटाउन मैनहट्टन होटल के बाहर हत्या कर दी गई है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है और लगातार खुलासा कर रही है। हालांकि हत्या करने वाला शूटर अभी भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। दूसरे दिन भी हत्यारे की तलाश जारी रही।
यूनाइटेडहेल्थ अमेरिका की सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी है और थॉम्पसन अप्रैल 2021 से यूनाइटेडहेल्थ ग्रुप की एक यूनिट, यूनाइटेड हेल्थकेयर के सीईओ थे। यह हत्या शहर के रॉकफेलर सेंटर में होने वाले वार्षिक क्रिसमस ट्री लाइटिंग से कुछ ही घंटे पहले हुई, जो कि एक टेलीविजन कार्यक्रम है जिसमें भारी भीड़ जुटती है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह कार्यक्रम भारी सुरक्षा के बीच तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हत्यारे का एक नया वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा गया है कि संदिग्ध व्यक्ति क्राइम करने से कुछ क्षण पहले स्टारबक्स में रुका और घटनास्थल से ई-बाइक पर सेंट्रल पार्क की ओर भाग गया। पुलिस अभी भी हत्यारे की तलाश कर रही है। एक जांच अधिकारी के अनुसार, यूनाइटेडहेल्थकेयर के सीईओ ब्रायन थॉम्पसन की गोली मारकर हत्या करने वाले संदिग्ध बंदूकधारी ने अपर वेस्ट साइड हॉस्टल में चेक-इन करते समय फेक न्यू जर्सी ड्राइवर लाइसेंस का इस्तेमाल किया था। कई अधिकारियों ने सीएनएन को बताया कि 30 नवंबर को चेक-इन करने के लिए आईडी का इस्तेमाल किया गया था।