बहन के ब्वॉयफ्रेंड की हत्या करने वाले साहिल को लेकर बड़ा खुलासा

Apr 10, 2025

नई दिल्ली । गोकलपुरी में  रात सरेराह बहन के प्रेमी हिमांशु की चाकू से गोदकर हत्या करने वाले साहिल ने खुद एक हिंदू युवती से शादी की हुई है। करीब दो वर्ष पहले उसने गोकलपुरी में रहने वाली एक युवती से शादी की थी। आरोप है कि वह युवती उसके घर पर मुस्लिमों की तरह रहती है। दिल्ली पुलिस ने शादी की पुष्टी की है।

पुलिस को जांच में पता चला है कि साहिल व शाहरूख पिछले कई दिनों से हिमांशु की हत्या की साजिश रच रहे थे। सोमवार रात को मौका मिलते ही वह दोनों घर से चाकू लाए और गली में घेरकर युवक की हत्या कर दी। पुलिस का कहना है सीसीटीवी फुटेज में साहिल व शाहरूख ही हत्या में शामिल दिख रहे हैं। इनका परिवार फरार है। बुधवार को भी साहिल के घर पर ताला लटका रहा। पुलिस यह जांच कर रही है हत्या में तीसरा भी शामिल था या नहीं। पुलिस साहिल की बहन से भी पूछताछ करेगी। हिमांशु के फोन को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है।


Subscribe to our Newsletter