बेस्ट बस हादसा: एक और मौत के बाद मृतकों की संख्या हुई आठ

Dec 17, 2024

मुंबई, । हाल ही में मुंबई के कुर्ला पश्चिम में बेस्ट की एक बस से हुए भीषण हादसे में गंभीर रूप से घायल एक और शख्स की मौत हो गई। मृतक का नाम फजलू रहमान (52) है और उनका इलाज सायन अस्पताल में चल रहा था। इससे बस हादसे में मरने वालों की संख्या अब आठ हो गई है। जबकि 41 लोग घायल हैं। दुर्घटना की जांच के लिए बेस्ट उपक्रम द्वारा एक समिति गठित की गई। इसकी रिपोर्ट दो दिन में सौंपी जानी थी। रिपोर्ट बेस्ट के महाप्रबंधक को सौंप दी गई है और अभी तक इस रिपोर्ट का निष्कर्ष सामने नहीं आया है। आपको बता दें कि 9 दिसंबर सोमवार की रात करीब साढ़े नौ बजे बेस्ट बस नंबर ए 332, जो कुर्ला स्टेशन से अंधेरी बस स्टेशन जा रही थी, भयानक हादसे का शिकार हो गई।

इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और 42 लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों के साथ सायन अस्पताल में चल रहा है। इसमें गंभीर रूप से घायल 52 वर्षीय फजलू रहमान का इलाज भी कुर्ला में भाभा अस्पताल में चल रहा था। हालाँकि, बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए सायन अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। 


Subscribe to our Newsletter