बैरसिया के सबसे पहले, नरेला के सबसे बाद में आएंगे नतीजे

Nov 30, 2023

- भोपाल में मतगणना स्थल की 73 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी

भोपाल । मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की 3 दिसंबर को मतगणना के लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। भोपाल की सातों विधानसभा सीटों की मतगणना सुबह 8 बजे से पुराने जेल परिसर में शुरू हो जाएगी। इसके आधे घंटे बाद ईवीएम की गणना  शुरू कर दी जाएगी।  बैरसिया और भोपाल उत्तर विधानसभा सीट के नतीजे सबसे पहले घोषित किए जाएंगे। जबकि उम्मीदवार ज्यादा होने से भोपाल नरेला विधानसभा सीट के नतीजे सबसे बाद में घोषित किए जाएंगे। 

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर आशीष सिंह के अनुसार भोपाल जिले में सभी विधानसभा सीटों की मतगणना कराने के लिए मतगणना टेबलों की संख्या बढ़ाई है। इस बार बैरसिया में ईवीएम के लिए 16 और डाक मतपत्रों की गिनती के लिए दो टेबल लगेगी। इसी तरह भोपाल उत्तर सीट के लिए ईवीएम के लिए 16 और डाक मत पत्र के लिए 2 टेबल, नरेला में ईवीएम के लिए 21 और डाक मत पत्र के लिए 2 टेबल, दक्षिण पश्चिम सीट के लिए 14 ईवीएम और डाक मत पत्र के लिए 5 टेबल, मध्य में  ईवीएम के लिए 14 और डाक मत पत्र की 3 टेबल, गोविंदपुरा में ईवीएम के लिए 20 और डाक मत पत्र की 4 टेबल, इसी तरह हुजूर के लिए 20 और डाक मत पत्र के लिए 3 टेबल लगेगी। 

 

सीसीटीवी कैमरे से रखेंगे नजर

जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार विधानसभावार मतगणना की रिकॉर्डिंग के लिए 73 सीसीटीवी कैमरे से लगातार रिकॉर्डिंग की जाएगी। इसके अलावा 7 आरओ, 7 पर्यवेक्षक और एक जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ भी एक-एक वीडियो ग्राफर रहेगा, जो रिकॉर्डिंग करेगा। 

 

800 पुलिस कर्मी सुरक्षा में तैनात

मतगणना के दिन जेल रोड पर परिसर में अधिकृत कर्मचारी ही प्रवेश कर पाएंगे। मतगणना के लिए 800  कर्मचारी-अधिकारी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा मतगणना स्थल पर सुरक्षा में पुलिस के 500 तैनात रहेंगे। इस दौरान जेल पहाड़ी रोड पर मार्ग परिवर्तित रहेगा।


Subscribe to our Newsletter