शमी की शानदार गेंदबाजी से बंगाल जीता

राजकोट । बंगाल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप ए मैच में मेघालय को छह विकेट से हरा दिया। बंगाल की जीत में अनुभवी तेज गेंदबाजी मो शमी की गेंदबाजी की अहम भूमिका रही। शमी ने इस मैच में चार ओवर में केवल 16 रन दिए जिससे मेघालय की टीम छह विकेट पर 127 रन ही बना पायी। इसके बाद बंगाल ने सलामी बल्लेबाजों अभिषेक पोरेल के अर्धशतक 61 और करण लाल 42 के बीच हुई पहले विकेट की 80 रन की साझेदारी की सहायता से चार विकेट पर 128 रन बना लिये। मेघालय की ओर से एरियन संगमा ने 37 और लैरी संगमा ने 38 रन बनाये। वहीं अन्य बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गये। 

वहीं एक अन्य मुकाबले में नमन धीर की अच्छी गेंदबाजी से पंजाब ने हैदराबाद को 7 रनों से हरा दिया। नमन ने 19 रन देकर 5 विकेट लिए। एक अन्य मुकाबले में झारखंड ने हरियाणा को एक विकेट से हरा दिया। हरियाणा की ओर से सुमित कुमार ने 25 रन देकर तीन विकेट जबकि हर्षल पटेल ने 16 रन पर 2 विकेट लिए। युजवेंद्र चहल ने 13 रन पर एक विकेट लिया। इसके अलावा ग्रुप बी मैच में गुजरात ने अक्षर पटेल के 19 रन पर 2 विकेट और रवि बिश्नोई ने 16 रन पर एक विकेट की धारदार गेंदबाजी से सिक्किम को तीन ओवर पहले ही छह विकेट से हरा दिया। 


Subscribe to our Newsletter