शपथ ग्रहण से पहले डोनाल्ड ट्रंप दिखा रहे सख्ती बोले-मौत की सजा नहीं होगी कम

-बाइडन ने 37 लोगों को मिली मौत की सजा उम्र कैद में बदली, ट्रंप ने की आलोचना 

वाशिंगटन,। अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी शपथ ग्रहण से पहले सख्त रुख अपनाए हुए हैं और कई कड़े कदम उठाने की बात कह रहे हैं। चीन, कनाडा और भारत को भी टैक्स बढ़ाने की धमकी दे चुके हैं। अब अमेरिका में ट्रंप ने मौत की सजा को लेकर कोई नरमी नहीं बरतने की बात कही है। इससे पहले मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन ने मौत की सजा पाए ज्यादातर लोगों की सजा कम कर दी थी या उम्र कैद में बदल दी थी।

डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडन के सोमवार को दिए फैसले की आलोचना की, जिसमें मौजूदा राष्ट्रपति बाइडन ने मौत की सजा पाए 40 में से 37 लोगों को मिली मौत की सजा को उम्र कैद में बदल दिया। ट्रंप ने कहा कि बाइडन का फैसला समझ से परे है और यह पीड़ितों परिवारों का अपमान है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि जो बाइडन ने सबसे बुरे हत्यारों में से 37 की मौत की सजा कम कर दी है। यह समझ से परे है। पीड़ितों के रिश्तेदार व दोस्त इससे दुखी हैं। उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि ऐसा हो गया है। ट्रंप ने कहा कि वह सत्ता संभालने के बाद न्याय विभाग को मृत्युदंड यानी मौत की सजा पर अमल करने का निर्देश देंगे। उन्होंने कहा कि वह रेपिस्टों, हत्यारों और बड़े अपराधों के मामलों में कड़ी कार्रवाई करेंगे।


Subscribe to our Newsletter