एक्टर बनने से पहले अभिषेक ने फिल्मों की कास्टिंग में आजमाया हाथ
Aug 21, 2024
मुंबई । बालीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के लीड रोल वाली फिल्म स्त्री 2 में पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना के दमदार अभिनय और कॉमेडी टाइमिंग ने लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट किया। स्त्री 2 फिल्म ने आते ही टिकट विंडो पर नोट छापने शुरू कर दिए हैं।
इन सबके बीच एक एक्टर और है, जिसकी अदाकारी को नजरअंदाज करना नामुमकिन है। हम बात कर रहे हैं अभिषेक बनर्जी की। स्त्री 2 में जना के किरदार में वह खूब वाहवाही लूट रहे हैं। उन्होंने अपनी कॉमिक टाइमिंग से लोगों का दिल जीता है। जना वह व्यक्ति है, जिसे आंख बंद करते ही यह दिखने लगता है कि स्त्री या सरकटा का आतंक किस पर आया है। उसे बंद आंखों से वह चीजें दिखती हैं, जो किसी को नहीं दिखतीं। अभिषेक बनर्जी को उनके रोल के लिए काफी पसंद किया जा रहा है। यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें मेहनत के साथ कुछ मुश्किल का भी सामना करना पड़ा। एक्टर बनने से पहले अभिषेक बनर्जी ने फिल्मों की कास्टिंग में हाथ आजमाया है। उन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। अभिषेक बनर्जी, विद्या बालन की द डर्टी पिक्चर और रानी मुखर्जी की नो वन किल्ड जेसिका जैसी फिल्मों के लिए कास्टिंग कर चुके हैं। इस अनुभव के बाद जब वह धर्मा प्रोडक्शंस की अग्निपथ से जुड़े, तो उन्हें बाहर कर दिया गया। एक इंटरव्यू में अभिषेक बनर्जी ने बताया कि करण सर को उनकी कास्टिंग पसंद नहीं आई।
एक्टर ने कहा, हम अनुराग कश्यप टाइप एक्टर्स को कास्ट कर रहे थे। उन्हें ये पसंद नहीं आया और कहा निकल जाओ हमारी फिल्म से। हमे लगा कि हमारा करियर बर्बाद हो गया, खत्म हो गया क्योंकि हमें धर्मा प्रोडक्शंस से निकाला गया था। लेकिन खुशकिस्मती से हम सर्वाइव कर गए। बता दें कि ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा स्टारर अग्निपथ को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया था। वहीं, इसके निर्देशक करण मल्होत्रा थे। इसिलए अभिषेक ने किस करण की बात की है, यह कहना मुश्किल है। अभिषेक बनर्जी कास्टिंग बे नाम की एजेंसी के को फाउंडर हैं। उन्होंने प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की द स्काई इज पिंक के लिए कास्टिंग डायरेक्टर की कुर्सी संभाली है।