मजबूत बनो, लेकिन किसी को धोखा मत दो: शुभांगी अत्रे

Jul 15, 2024

-एक्ट्रेस बोली- मेरी मां मुझे हमेशा यही कहती आई है

मुंबई ।  छोटे परदे की मशहूर एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने कहा, मैं कहूंगी कि मेरी सबसे बड़ी खासियत मेरी सादगी, बच्चों जैसा नेचर और खुशमिजाजी है। मैं सीधी-सादी, हमेशा कुछ जानने की इच्छा रखने वाली और बहुत पॉजिटिव इंसान हूं। मैं खुद को बहुत अच्छी तरह से जानती हूं। मैं कंफ्यूज नहीं होती, मैं जानती हूं कि मैं कौन हूं और उस पर खरी उतरती हूं।उन्होंने कहा, मैं वैसी ही इंसान हूं जैसी मैं पहली बार इंडस्ट्री में आई थी: सिंपल, थोड़ी भोली और लोगों पर जल्दी भरोसा करने वाली।  भाभीजी घर पर हैं की अंगूरी भाभी यानि शुभांगी अत्रे असल जिंदगी मे काफी सुलझी हुई इंसान हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि जब खुद को जानने की बात आती है, तो वह अपने आप में बहुत कॉन्फिडेंट हैं। मेरा मानना है कि ये अच्छी क्वालिटी हैं। मेरी मां हमेशा मुझसे कहती थीं, मजबूत बनो, लेकिन किसी को धोखा मत दो। इसलिए, भले ही कोई मुझे बेवकूफ बनाने की कोशिश करे, मैं अच्छे बने रहने पर ही विश्वास करती हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं लोगों को हर समय मेरा फायदा उठाने देती हूं। 

अगर कोई मेरे साथ गलत करता है, तो यह उसका नुकसान है। मैं बस अपने ईमानदार और स्पष्ट रास्ते पर चलती हूं। यह मेरे लिए आसान है क्योंकि मैं खुद को बहुत अच्छी तरह से जानती हूं। शुभांगी ने कहा कि वह कुछ हालातों में काफी सतर्क रहती है। उन्होंने कहा, मैं एक प्राइवेट पर्सन हूं। मैं इस बात का हमेशा ध्यान रखती हूं कि मैं अपनी बातें कितनी और कहां शेयर करूं। हर कोई मुझे अच्छी तरह से नहीं जानता, और लोगों के अपने परसेप्शन हो सकते हैं, इसलिए मैं हर किसी के सामने खुल नहीं सकती। मेरा एक बहुत ही क्लोज सर्कल है, और मैं उनके साथ बहुत ही फ्री रहती हूं। 

वैलिडेशन पाने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, मैं हमेशा अपनी बहनों, अपनी मां और अपनी बेटी आशी से उनकी राय पूछती हूं क्योंकि वे सभी मेरी बड़ी आलोचक हैं। उनकी राय मेरे लिए बहुत मायने रखती है और इसका मुझ पर हमेशा पॉजिटिव प्रभाव पड़ा है। इसके अलावा, मैं हमेशा अपने दिल की सुनती हूं और कभी भी सिर्फ अपने दिमाग से कोई फैसला नहीं लेती। भाबीजी घर पर हैं शो एंड टीवी पर प्रसारित होता है। शुभांगी अत्रे ने अपने करियर की शुरुआत शैंपू के विज्ञापन से की थी। संघर्ष के दिनों में उन्होंने एकता कपूर के धारावाहिक कसौटी जिंदगी की के एक रोल के लिए ऑडिशन दिया था, जिसमें वह सिलेक्ट हो गई थीं। उनके काम से प्रभावित होकर एकता कपूर ने बतौर लीड एक्ट्रेस उन्हें कस्तूरी शो ऑफर किया था। उसके बाद से शुभांगी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।


Subscribe to our Newsletter