अभी से हो जाएं सावधान आईमएडी ने बता दी कब से पड़ेगी कंपकपाने वाली ठंड

Dec 04, 2024

नई दिल्ली । दिल्ली एनसीआर में पहाड़ी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर बहुत जल्द पड़ने वाला है। मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की वजह से दिल्ली में छह दिसंबर के बाद कंपकपाने वाली ठंड पड़ सकती है। इस दौरान न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री तक कमी आने के आसार हैं। आईएमडी के मुताबिक बुधवार को मौसम साफ रहेगा। न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री  सेल्सियस रहने की संभावना है। दिल्ली में मंगलवार को वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ और सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 274 दर्ज किया गया। यह वायु प्रदूषण के लिहाज से दिल्लीवासियों के लिए राहत भरा लगातार तीसरा दिन है।

दिल्लीवासियों के लिए नवंबर की तुलना में दिसंबर की शुरुआत में सांस लेना आसान रहा है। नवंबर के अधिकतर दिनों में हवा जहरीली बनी रही थी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार मंगलवार सुबह नौ बजे राष्ट्रीय राजधानी का एक्यूआई 274 दर्ज किया गया। सोमवार को दिल्ली का 24 घंटे का एक्यूआई 280 रहा था। दिल्ली के 38 निगरानी स्टेशन में से आठ ने वायु गुणवत्ता को ‘बहुत खराब’ (300 से 400 के बीच) श्रेणी में दर्ज किया। इन स्टेशन में बवाना, जहांगीरपुरी, मुंडका, रोहिणी, आर.के. पुरम, शादीपुर और सिरी फोर्ट शामिल हैं।

बाकी स्टेशन में हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ (200 से 300 के बीच) श्रेणी में दर्ज की गई। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार मंगलवार को न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है। जबकि अधिकतम तापमान 28।9 डिग्री दर्ज किया जो सामान्य से करीब 3 डिग्री ज्यादा है। सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 95 प्रतिशत दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों में तापमान गिरकर आठ डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है। 


Subscribe to our Newsletter